सादगी ऐसी भी ना हो (Short Motivational Story in Hindi). Simplicity (Sadgi) पर एक बहुत अच्छी कहानी. किसी व्यक्ति को जब लोग उसकी मूर्खता समझ कर उसका नाजायज फायदा उठाने लगते हैं तो उस आदमी को सावधान हो जाना चाहिए. मासूमियत अच्छी है लेकिन इतनी भी नहीं कि लोग भोला-भाला समझ कर लूटने लगें.
सादगी ऐसी भी ना हो - प्रेरक हिंदी कहानी
किसी गाँव में किसी कुंए के पास एक सर्प रहता था. वह बहुत ही दुष्ट सर्प था और हर किसी को परेशान करता रहता था. गाँव के लोग उस सर्प के डर से कुंए के पास जाने से भी डरते थे. एक दिन एक महात्मा उस गाँव में आये और गाँव वालों ने महात्मा जी को इस परेशानी के बारे में बताया. महात्मा जी उस सर्प के पास गए और उसे समझाया मगर सर्प ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं समझा. नाराज होकर महात्मा जी ने उस सर्प को श्राप दिया कि आज से तुम्हारे जहर की शक्ति नष्ट हो जायेगी. महात्मा जी के श्राप से उस सर्प की जहर की शक्ति चली गई और तभी से सर्प बहुत शांत रहने लगा.
इस घटना के बाद जब से सर्प शांत रहने लगा और उसने लोगों को डरना और फुसकारना बंद कर दिया तब से ही बच्चे उस सर्प को परेशान करने लगे. हर कोई आकर उस सर्प को छेड़ता.
पूरी कहानी पढ़ें:
सर्प परेशान रहने लगा और वह अधिकांश समय अपने बिल में रहने लगा.
संयोग से कुछ वर्षों बाद वही महात्मा फिर से गाँव में आये जिन्होंने सर्प को श्राप दिया था. सर्प ने महात्मा जी को अपनी दुःख भरी कहानी सुनाई और इसका उपाय पूछा. महात्मा जी ने कहा कि तुम्हारे बुरे कर्मों के कारण तुम्हारी जहर की शक्ति तो चली गई है परन्तु तुम्हारे फुस्कारने की शक्ति अभी भी कायम है. तुम फुसकार कर ही लोगों के मन में अपना डर कायम रख सकते हो ताकि लोग बाग तुम्हे परेशान न कर सकें.
महात्मा जी कि बात मानकर उसी दिन से सर्प ने अपने फन और फुसकार द्वारा लोगों को डराना शुरू कर दिया, इससे लोगों ने उसे परशान करना बंद कर दिया और सर्प सुखी जीवन जीने लगा.
दोस्तों, इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि आज के जमाने में बहुत अधिक सीधे बने रहने का समय नहीं है क्योंकि सीधे आदमी को हर कोई परेशान करता है. जो आदमी लोगों में अपना थोडा बहुत डर या भय बना कर रखता है लोग उससे डरते हैं, उसे परेशान नहीं करते और वो व्यक्ति सुखी रहता है.
सादगी ऐसी भी ना हो कि लोग आपको उल्लू बना कर लूट लें. One who remains innocent and good is always misbehaved and exploited by others. So a tough exterior acts like protective cover.
Friends, इस Hindi Motivational Story का अभिप्राय ये है कि अति हर चीज की बुरी होती है. बहुत अधिक सीधापन या सादगी भी कई बार हमें ले डूबती है. जहाँ जिस तरीके से व्यवहार करने की जरुरत हो वैसे व्यवहार करना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि लोग आपकी सज्जनता और भलमनसाहत को आपकी मुर्खता और बेवकूफी समझ कर आपका नाजायज फायदा उठा रहे हों. अगर ऐसा है तो आप तुरंत सावधान हो जाईये और अपनी सज्जनता और भलमन साहत का दूसरों को गलत उपयोग ना करने दीजिये.
अनिल साहू, Hindisuccess.com
यह हिंदी कहानी आपको कैसी लगी? अगर आपको ये कहानी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और Facebook friends तक जरुर शेयर करें. आप अपनी सोच और सुझाव कृपया अपने कमेंट्स द्वारा हमें बताने का कष्ट करें.
Read Other Motivational Stories in Hindi in this blog. We have nice collection of good hindi stories that can lights your way.
Nice Story: अच्छे व्यक्तित्व का फ़ायदा
Keywords: Popular stories in Hindi, Hindi ki lokpriya kahaniya, Hindi kahaniya, Hindi kahani, Inspirational Hindi stories, Hindimotivational stories, Top Hindi stories, Hindi ki achchhi kahaniya, sadgi ki kahani, Hindi prerak kahaniya, Kahani Hindi me. The best Hindi stories.
0 टिप्पणियाँ