जब सुमित से उसकी दोस्ती हुई तब आकाश उन दिनों कालेज में पढता था. आकाश ग्रामीण परिवेश से आया था. शहर का माहौल उसके लिए नया था. सुमित उसकी क्लास में सबसे ज्यादा मिलनसार और हंसमुख लड़का था, यही वजह थी कि आकाश की उससे दोस्ती बड़ी जल्दी हो गई.
दो दोस्तों की कहानी: Inspirational story in Hindi
आकाश सबसे कम बात करने वाला लड़का था और सुमित सबसे बड़ी जल्दी दोस्ती कर लेता था. यही कारण था कि उसके कालेज में सबसे अधिक दोस्त थे. कहते हैं कि सबसे ज्यादा जलन अपने वाले से होती है. आकाश को भी सुमित से जलन होने लगी. सुमित की खुशहाल जिंदगी और उसके चेहरे पर हमेशा प्रसन्नता और जीत के भाव देखकर आकाश के मन को जलन होती. आकाश उससे ईर्ष्या करने लगा.
यह भी पढ़िए: अन्नपूर्णा कहानी एक आदर्श बहू की
आकाश को कई बार लगता कि सुमित उससे जलता है. उसे लगता कि सुमित घर-परिवार से संपन्न और खुशहाल है, इसलिए वो उसके सामने अपना रुतबा और बड़प्पन दिखाता रहता है. वह उससे हमेशा ईर्ष्या करता. सुमित के प्रति उसकी भावनाएं उसे अन्दर ही अन्दर जलाने लगीं.
एक दिन किसी काम से आकाश का सुमित के घर जाना हुआ. जब वो सुमित के घर पहुंचा तो घर पहुंचकर वहां के हालात उसे अपनी कल्पनाओं से बिलकुल विपरीत मिले. आकाश का घर बहुत ही छोटा और मामूली था. आर्थिक स्थिति भी उसकी ठीक नहीं थी. उसके घर में एक बीमार पिता, दो छोटी बहनें जिनकी शादी की जिम्मेदारी भी आकाश की थी. सुमित के माता पिता ने आकाश को उसका दोस्त समझकर उसके संघर्ष की पूरी कहानी बताई कि किस तरह सुमित सुबह-शाम पार्ट टाइम जॉब करके घर का खर्च चला रहा है और अपनी पढाई कर रहा है. सुमित की मेहनत और संघर्ष की कहानी सुनकर आकाश कि आँखों में आंसू भर आये और सुमित का कद उसकी नज़रों में कई गुना बढ़ गया.
सुमित के पिताजी ने बताया कि सुमित हमेशा उसकी तारीफ करता है. हमेशा सोचता है कि आकाश की मदद करता रहे, वह इस शहर में नया-नया जो है.
सुमित जब वहाँ से घर वापिस आया तो उसे अपनी भावनाओं से बहुत ग्लानि महसूस हई. उसे बहुत पश्चाताप हुआ कि सुमित ने हमेशा उसकी सहायता की उसने हमेशा सुमित से ईर्ष्या की, जब कि सुमित धन दौलत के मामले में उससे बहुत ही कमजोर है.
आज सुमित गरीब होकर भी अमीर है और वो अमीर होकर भी गरीब है.
गलत सुमित नहीं वो खुद है जब कि सुमित उससे हर तरह महान है. और उसने उसी दिन से अपने आपको बदलने का निश्चय कर लिया.
दोस्,तों इस छोटी सी कहानी से यह बात सीखने को मिलती है कि जो व्यक्ति अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से ईर्ष्या करता है वो अपने ही बनाये दुर्भावनाओं के चक्र में उलझा रहता है. जरुरी नहीं कि जो व्यक्ति हमेशा प्रसन्न और खुशहाल दिखता है वो वाकई में उतना खुशहाल हो. कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने दर्द को छुपाकर हमेशा मुस्कुराते रहते हैं.
कई व्यक्ति दूसरों को अपनी कमियां और मजबूरियां नहीं बताते और हमेशा प्रसन्न रहते हैं. जो व्यक्ति अपने दुःख को छुपा कर हमेशा दूसरों के सामने खुश रहता है उसके व्यक्तित्व की गरिमा कुछ और ही रहती है.
किसी ने क्या खूब कहा था- "मुश्किलों के सामने कभी हार मत मानो. कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो, हर हाल में मुस्कुराते रहो और अपने मन की शांति को कभी नष्ट मत होने दो. तुम अगर हमेशा मुस्कुराते रहोगे तो एक दिन मुश्किलें भी हार मान कर हार जाएँगी."
निवेदन: Dear friends/readers, ये कहानी आपको कैसी लगी, कृपया अपने सुझाव और विचार अपने कमेंट्स द्वारा हम तक जरुर पहुचाएं. Friendship(दोस्ती) पर आधारित ये हिंदी कहानी अगर आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने चाहने वालों तक जरुर शेयर करें. आपके विचारों और प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार रहेगा.
What is your opinion on this short motivational Hindi story about two friends and friendship? Please feel free to share your opinions with us.
READ ALSO:
0 टिप्पणियाँ