Inspirational Hindi Shayary
The best of the Hindi shayary. बेहतरीन शायरी PART-5
तेरी आवाज: (Teri aawaj-Shayary in Hindi)
गुम न होने दे अपनी आवाज, तेरी आवाज ही तेरी पहिचान है.
ये अँधेरे, ये वीराने तेरी तकदीर नहीं, तेरी तकदीर तेरे पास है.
गम: (Gam-Shayary in hindi)
गम जिंदगी को तोड़ नहीं सकते, ये दर्द तुझे तोड़ नहीं सकते...
तू सूरज है तो चमकेगा एक दिन, ये तो बस अंधेरों की एक रात है.
जिंदगी: (Jindgi-Shayary in Hindi)
हर रात के बाद सवेरा है, हर लम्हें में रब की रजा है.
मत सोच कि तुझे सजा मिली, जिंदगी भी तो तुझे खूब मिली.
रब को क्या मंजूर: (Rab ko kya manjur-Shayary in Hindi)
क्या है उस रब की रजा, जिसने तुझे ये जिंदगी दी?
दर्द दिए, तकलीफें दी, हो अगर रब को कुछ मंजूर; ये तुझे मालूम नहीं....
कायनात: (Kaynat-Shayary in Hindi)
मर्जी उस रब की है तो तू फ़िक्र न कर...! अपनी तकदीर पर तू गम न कर...!!
कर भरोसा उस रब पर, कायनात पर..! ये अँधेरे हैं तो उजाले भी होंगे..! ये दर्द कभी तुझे जिंदगी भी देंगे...!!
Dear readers, आपको ये हिंदी प्रेरणादायक शायरी कैसी लगी कृपया अपनी सोच और सुझाव comments के through हम तक जरुर पहुंचायें.
0 टिप्पणियाँ