प्यार सच्चा जब तुम्हें हो जायेगा. प्रियंका पाठक की सच्चे प्यार पर एक खूबसूरत गजल जो आपके दिल को छू जाएगी. सारी कायनात भी मिलाने की कोशिश करती नजर आती है प्यार गर सच्चा हो. A true love poem in Hindi.
गजल - प्यार सच्चा जब तुम्हें हो जायेगा
प्यार सच्चा जब तुम्हें हो जायेगा
ऊपर वाला भी तुमपे मेहरबान हो जाएगा
दिल की सच्चाई आखों से बयाँ होगी जब
थोड़ी बहुत रुसबाई भी होगी तब
किसी की खुशियों में जब मिलेगी ख़ुशी तुमको
सच्ची खुशियों से तू रूबरू हो जायेगा
कुछ भी पाने की तमन्ना जब ना होगी तुमको
दिल तेरा सिर्फ एक दिल को चाहेगा
दिल का हर तार जब उस दिल से जुड़ जाएगा
उसकी मुस्कराहट से चैन तुम्हे आएगा
साथ देगी सारी कायनात तुम्हे मिलाने में
राहे- उल्फत का ये दस्तूर है ज़माने में
उसकी खुशियों दुआ माँगोगे तुम
इस तरीके- उल्फत पे रब भी निसार हो जाएगा.
-प्रियंका पाठक, मुंबई
तरीके-उल्फत= प्रेम करने का ढंग
इस बेहतरीन पोस्ट के लिए हम आदरणीय प्रियंका जी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने "हिंदी सक्सेस डॉट कॉम" के लिए ये प्यारी सी कविता भेजी है. प्रियंका जी का अपना एक बहुत ही अच्छा ब्लॉग "दो लफ्ज़ डॉट कॉम" है जिस पर आप इनकी अन्य रचनाएँ पढ़ सकते हैं. प्रियंका जी मोटीवेशनल कहानियाँ और कवितायेँ लिखती हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आप सब प्रियंका जी के "हिंदी सक्सेस डॉट कॉम" से जुड़ने का स्वागत करेंगे. ब्लॉग: DOLAFZ.COM.
निवेदन: Dear readers, ये Hindi Poem आपको कैसी लगी कृपया अपनी सोच और सुझाव comments के द्वारा हम तक जरुर पहुंचाएं. साथ ही अगर ये Hindi Poem आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Facebook friends और अपने चाहने वालों तक जरुर share करे. जल्दी ही एक नए Hindi article या story के साथ फिर मिलते हैं.
0 टिप्पणियाँ