गूगल प्लस प्रोफाइल के 50 लाख से अधिक व्यूज

ब्लागिंग में अगर सोशल मीडिया प्रोफाइल की बात करें तो गूगल प्लस प्रोफाइल का SEO और Publicity की दृष्टि से बहुत अधिक महत्व है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गूगल प्लस की लोकप्रियता बहुत अधिक है. इस बारे में मेरे लिए खुशी की बात है कि इस माह यानि नवंबर 2016 में मेरी मुख्य गूगल प्लस प्रोफाइल www.google.com/+anilsahu1  के प्रोफाइल व्यूज 50 लाख से भी ज्यादा(Google Plus Profile Views More Than 50 Lacs) हो गए हैं.

http://www.hindisuccess.com/2016/11/50-lacs-views-on-my-google-plus-profile.html

गूगल प्लस प्रोफाइल पर इतने अधिक views का होना मेरी प्रोफाइल पर डाली गई पोस्टें और pictures का पसंद किया जाना और Search Engine में पोस्ट्स का अच्छा स्थान होना ही दर्शाता है.

मेरी गूगल प्लस प्रोफाइल Anil Sahu 1की लोकप्रियता और इतने अधिक Views के लिए मैं आप सभी का हार्दिक आभारी हूँ. मेरी मुख्य गूगल प्लस प्रोफाइल में मुख्यतः English content है.

इस प्रोफाइल को आप इस लिंक पर देख सकते हैं:

आप मेरी दूसरी गूगल प्लस प्रोफाइल "अनिल साहू" को भी इस लिंक पर देख सकते हैं जो कि हिंदी सामग्री के लिए समर्पित है. यह दूसरी गूगल प्लस प्रोफाइल मैंने हिंदी ब्लागिंग कंटेंट के लिए बनाई थी.

अनिल साहू गूगल प्लस हिंदी प्रोफाइल:

http://www.hindisuccess.com/2016/11/50-lacs-views-on-my-google-plus-profile.html
लिंक: https://plus.google.com/u/0/112900575432653645529

आप सभी के स्नेह के लिए हार्दिक धन्यवाद.

आपका- अनिल साहू

Read This Post On Indiblogger: गूगल प्लस प्रोफाइल के 50 लाख से अधिक व्यूज.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ