Day Quotes Wednesday Quotes. बुधवार के अनमोल विचार
Wednesday Quotes and Wishes. अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो मगर ये करोड़ों दिलों को जीतने की शक्ति रखता है. हँसते रहिये हंसाते रहिये. सदा मुस्कुराते रहिये. शुभ प्रभात! शुभ बुधवार. हैप्पी वेडनसडे एंड गुड मॉर्निंग.
अच्छा व्यवहार एक संजीवनी की तरह है- Nice Quote
हर कोई हमेशा दूसरों से अच्छे व्यवहार की अपेक्षा करता है. जब कोई person हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता तो हमें बड़ी तकलीफ होती है; लेकिन इंसान यह भूल जाता है कि उसका खुद का व्यवहार दूसरों के प्रति कैसा है? जिन लोगों से हमारा वास्ता पड़ता है हम उनके साथ उनके सामने और पीछे कैसा व्यवहार करते हैं; यह एक बहुत जरूरी बात है. अगर सच में हमारे व्यवहार और सोच में सच्चाई और चतुराई है तो हम इस संजीवनी से बिगड़ी बात को भी बना सकते हैं. अच्छा व्यवहार एक संजीवनी की तरह है. इस संजीवनी में बड़ी शक्ति होती है, बस हमें इसका उपयोग करना आना चाहिए.
Read also: ध्येय वाक्य सुभाषित सुविचार भाग-1
बुधवार के लिए खूबसूरत विश कोट्स
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो. जितनी खुशियाँ आज आपके पास है उससे ज्यादा आने वाले कल में हो. नमस्कार.
Wednesday is Special Day of Lord Ganesh. Wednesday Good morning message.
बुधवार में स्पेशल क्या है?
बुधवार का दिन श्री गणेश जी को समर्पित है. गणेश जी में आस्था रखने वाले लोग इस दिन बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. गणेश जी की पूजा करने वालों के लिए ये एक स्पेशल दिन है.
ॐ सर्व सिद्धि प्रदाय नम:
जय श्री गणेशाय नम:
गणेश जी सदा सहाय हों.
Aap ka Aaj ka din Shubh aur Kalyankari ho.
बुधवार की प्यारी राम राम
शुभ दिन शुभ बुधवार. सुप्रभात.
बुधवार की प्यारी राम राम.
आप का आज का दिन शुभ तथा आनंदमयी हो.
जय राम जी की. सुहानी सुबह की राम राम.
Inspirational Morning Quotes
Happiness will never come to those who fail to appreciate what they already have.
Wishing You A Day Filled With Joy Peace And Love.
Inspirational Good Morning Quotes are words of wisdom that often encourage everybody to welcome the brand new morning with passion, hope, and enthusiasm. These Good Morning quotes and wishes give you the motivation welcome the beauty of a brand new day!
बुधवार की नमस्कार ब्यूटीफुल स्टेटस
Wednesday Good morning quotes for you.
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो मगर ये करोड़ों दिलों को जीतने की शक्ति रखता है
व्यवहार में वह ताकत होती है जो कठिन से कठिनतम कार्य को भी चुटकियों में भी हल कर सकती है. जहाँ पर कोई काम पैसों से भी नहीं हो पाता वह काम अच्छे व्यवहार से possible (संभव) हो जाता है. अगर आपका आपके पास एक चतुराई से काम लेने की कला है तो वह आपके लिए हर field में काम आएगी; इस बात में कोई शक नहीं है. आप पाने अच्छ्हे और मधुर व्यवहार से हर किसी का दिल जीत सकते हैं चाहे वो आपके सहकर्मी हों, आपके juniors हों, आपके seniors हो. आप मधुर व्यवहार से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं.
Read also: शनिवार के अनमोल विचार
आप मुस्कुराएंगे तो दुनिया आपके साथ चलेगी, हँसते रहिये हंसाते रहिये. सदा मुस्कुराते रहिये.
जिंदगी का एक बेहद अनोखा लेकिन powerful truth जिसे समझना बहुत जरूरी है. अगर आप मुस्कुराएंगे तो दुनिया आपके साथ चलेगी और अगर आप आंसू बहायेंगे तो कोई भी आपके आंसू पोंछने नहीं आएगा. लोग आपके विचार और आपकी सोच से मतलब नहीं रखते बल्कि आपका presentation लोगों के साथ कैसा है यह बात बहुत meaningful है. इसका practical भी आपने जरुर किया होगा. कभी जब आप बहुत चिंतित रहे होंगे तब लोग आपसे कन्नी काटने लगे होंगे.
कितनी powerful होती है Smile?
एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी smile करे तो जीतने वाला अपनी ख़ुशी को खो देता है.
Successful person अपनी life के तनावों और मुश्किलों को खुद पर हावी नहीं होने देते. चाहे जितनी भी परेशानियाँ हों लोगों से मिलते वक़्त उनके चेहरे पर मुस्कराहट ही होती है इससे लोग उनके बुरे हालात का अंदाजा नहीं लगा पाते. कहते हैं एक हारा हुआ इंसान अगर हारने के बाद भी smile करे तो जीतने वाले का मनोबल टूट जाता है वो आपकी हार की हताशा का अंदाजा नहीं लगा पाता. ये situation आपके लिए powerful होती है. कभी भी अपने विरोधियों को आपकी हताशा का पता नहीं चलने पाए तब देखिए वो अन्दर ही अन्दर खुद परेशान होते रहते हैं और आप खुद को powerful position में ले आते हैं.
शुभ प्रभात! शुभ बुधवार. हैप्पी वेडनसडे एंड गुड मॉर्निंग. Budhwar ki Shubhkamnaye.
Focus on good thoughts and good things will happen. Stay positive, Think positive. Do positive. Budhwar ki Good morning.
Din ki shuruat muskurahat aur sakaratmak vicharo se kare.
Start Your Day With Smile And Positive Thoughts.
Wishing You A Day Full Of Sunny Smiles Happy Thoughts.
Beautiful quotes for you
Here, we bring few beautiful quotes for you.
मन की प्रसन्नता से बाधाऍं शांत होती हैं
जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाऍं शांत हो जाती हैं.
जिस तरह से एक सूरज अँधेरे को ख़त्म कर देता है उसी प्रकार चित्त की प्रसन्नता भी मन की बाधाओं को ख़त्म करने का काम करती है. आप किसी ऐसे person के बारे में सोचिये जिसके mind में ढेर सारे tensions हैं और वह बिलकुल भी खुश नहीं है; क्या ऐसा आदमी किसी काम को सही ढंग से कर पायेगा? बिलकुल नहीं. जबकि दूसरी ओर कोई आदमी ऐसा है जिसके मन में बहत सारे tension तो हैं लेकिन वह खुश रहता है. दूसरे प्रकार का आदमी अपनी मुश्किलों को हँसते-हँसते दूर कर लेगा क्योंकि उसके पास happiness की powerfulquality है. इसलिए कोशिश कीजिये कि आपके मन की प्रसन्नता हमेशा बनी रहे.
सुप्रभातम! सुभ बुध वार. आप का आज का दिन अच्छा हो.
बुधवार के अनमोल विचार
आप का हमारा हर दिन हर सुबह शुभ हो. सब पर प्रभु की कृपा बनी रहे और प्रतिपल सार्थक हो. बुधवार की शुभकामनाएं.
Good morning Wednesday HD images
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो. जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो.
Good morning funny quotes
- One Smile can start a Friendship.
- One Word can end a Fight.
- One Look can save a Relationship.
- One person can change your life.
Budhwar ke anmol vichar aur quotes
Ek khoobsurat dil karodo khubsurat chahro se achcha hota hai. Isliye aap sada muskurate rahe. Keep Smile and Have a Nice day.
मुबारकबाद आपको दिल से, आपका दिन अच्छा जाये इस SMS से. आपका आज का दिन मंगल मय हो. हैव अ नाइस डे.
Positive Words of The Day
Keep your thoughts positive because your thoughts become your words. Keep your words positive because your words become your behavior. Keep your behavior positive because your behavior becomes your habits. Keep your habits positive because your habits become your values. Keep your values positive because your values become your destiny. -Mahatma Gandhi.
यह भी पढ़िए: शुभ शनिवार शायरी
Greetings for the Day
Happy Wednesday good Morning have a lovely day.
Wishing You A Day Full Of Joyful Moments Happy Wednesday.
Stunning Greetings for the Beautiful Day.
Wednesday Quotes, Good Morning SMS in Hindi सुप्रभात शुभ बुधवार.
0 टिप्पणियाँ